मशहूर पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ जल्द ही अमिताभ बच्चन के प्रसिद्ध टेलीविज़न शो “कौन बनेगा करोड़पति” (KBC) 17 में नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि दिलजीत के एपिसोड की शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है, लेकिन इसके प्रसारण की आधिकारिक तारीख अभी तक जारी नहीं की गई है। उम्मीद है कि KBC का यह एपिसोड जल्द ही दर्शकों के सामने आएगा।

दरअसल, दिलजीत ने हाल ही में अपने फैंस से( X) पर बातचीत करते हुए कई सवालों के जवाब दिए। जब एक फैन ने KBC के अनुभव के बारे में पूछा, तो दिलजीत ने ज्यादा विस्तार से नहीं बताया, सिर्फ यह कहा “यह पंजाब में आई बाढ़ के लिए है।”मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिलजीत इस इनाम राशि को पंजाब के बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद के लिए देंगे। हालांकि, KBC पर जीती गई राशि का आधिकारिक खुलासा अभी नहीं हुआ है।
कुछ दिन पहले, दिलजीत ने खुद एक वीडियो साझा कर बताया था कि उन्होंने KBC 17 की शूटिंग शुरू कर दी है। दिलजीत पंजाब में प्रभावित परिवारों के साथ डट कर खड़े है। उन्होंने पहले भी प्रदेश के लोगों के प्रति अपनी एकता और चिंता जाहिर करते हुए वीडियो सांझा किया और कहा, “हम सब उनके साथ खड़े हैं।” उन्होंने गुरदासपुर और अमृतसर के 10 सबसे प्रभावित गांवों को गोद लिया है और भोजन, पानी, दवाइयां और लंबे समय की पुनर्वास सहायता प्रदान करने की योजनाएं बनाई हैं।