भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी दिल्ली में एक अजीब घटना घटी है, जिसकी वजह से 30 अप्रैल को निर्धारित ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और डॉक्टरेट प्रोग्राम्स की फाइनल सेमेस्टर परीक्षाओं को 8 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. दरअसल, संस्थान में अचानक गैस्ट्रोएंटेराइटिस का प्रकोप फैल गया, जिसकी (IIT Delhi students have serious problems) वजह से मजबूरन परीक्षाएं रोकनी पड़ीं. छात्रों ने आरोप लगाया कि बीते सोमवार (28 अप्रैल) को लड़कों के हॉस्टल में परोसे गए दूषित भोजन या पानी के कारण पेट में फ्लू हो गया. हालांकि आईआईटी दिल्ली के अधिकारियों ने छात्रों के इस दावे का खंडन किया है.
IIT Delhi students have serious problems – वहीं, 29 अप्रैल (मंगलवार) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक वायरल पोस्ट में दावा किया गया कि बॉयज हॉस्टल के लगभग आधे छात्र रातभर में ‘लिट्टी चोखा’ खाने के बाद गंभीर रूप से बीमार हो गए, जिसे हॉस्टल के मेस में डिनर के दौरान परोसा गया था. छात्रों का कहना है कि सुबह तक, वहां अफरा-तफरी मच गई. छात्रों को उल्टी, दस्त, बुखार और ठंड लगने की समस्या शुरू हो गई.
इसे भी पढ़ें – बारिश के साथ मई की शुरुआत… दिल्ली-UP समेत कई राज्यों के लिए अलर्ट
IIT दिल्ली ने क्या कहा?