उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान कर देने वाला सामने आया है. यहां एक युवती ने एक युवक को धमकी दी कि वो उसे पैसे दे नहीं तो वो उसको रेप केस में फंसा देगी. इतना ही नहीं युवती ने युवक के घर के सामने आकर हंगामा भी किया. ये सिलसिला दो महीने से चल रहा था. शुक्रवार को भी युवती ने युवक की कोठी के बाहर (Will implicate in rape case) हंगामा किया. इसके बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने युवती को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसको 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. युवक रामबाग का रहने वाला है. युवक का नाम त्रिजीत अग्रवाल है. त्रिजीत अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि दो महीनों से युवती उनकी कोठी के बाहर हंगामा कर रही थी. कभी गाली-गलौज करती. कभी धमकी देती तो कभी वीडियो बनाती थी. युवती की हरकतों के कारण पूरा परिवार तनाव में था.
इसे भी पढ़ें – तलाक नहीं दे रही थी पत्नी, पति ने तीन दिन तक किया पीछा, फिर सरेराह मार दी गोली…