गुरुग्राम का राधिका यादव हत्याकांड इस वक्त पूरे देश में सुर्खियों में है. इतनी होनहार बेटी को कोई पिता कैसे मार सकता है… यही सवाल सबके मन में है. आरोपी पिता दीपक यादव फिलहाल एक दिन की पुलिस रिमांड पर है. उससे पूछताछ जारी है. उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. इस बीच राधिका की WhatsApp चैट वायरल हुई है. इसमें राधिका ने अपने टेनिस कोच को परेशानियां बताई हैं, जिनके कारण वो (whatsapp chat came) भारत में रहना ही नहीं चाहती थी.
एक चैनल के पास राधिका का WhatsApp चैट है. उसके मुताबिक राधिका ने कोच से कहा था कि वो विदेश जाकर बसना चाहती है. राधिका ने लिखा- यहां काफी पाबंदियां हैं. मैं अपनी जिंदगी जीना चाहती हूं, उसे एन्जॉय करना चाहती हूं. परिवार से दूर जाकर मैं दुबई या ऑस्ट्रेलिया जाकर बसने का सोच रही हूं. चीन नहीं जाऊंगी क्योंकि वहां खाने के विकल्प कम हैं.