केंद्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में बिहार के आरा में आयोजित एक जनसभा में उन्होंने पूरे बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही थी. उनके इस ऐलान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. वहीं अब (Tejashwi’s taunt on Paswan) बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने चिराग के विधानसभा चुनाव लड़ने पर कटाक्ष किया है.
Tejashwi’s taunt on Paswan – तेजस्वी यादव का कहना है कि चिराग पासवान खुलकर बोलें कि वो मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि चिराग ये बात न करें कि बिहार बुला रहा है. एएनआई के एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान आरजेडी नेता ने कहा कि चिराग या किसी और को मुख्यमंत्री बनने की इच्छा है तो इस बात को वो खुलकर बोलें कि मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि अब हमको बिहार बुला रहा है इस तरह की बात कर ड्रामा करने की क्या जरूरत है.
पीएम और नीतीश पर तेजस्वी का हमला
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इंटरव्यू के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत एनडीए के तमाम नेताओं पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जैसा कलाकार इस देश में पैदा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि सरकार ने संवैधानिक संस्थाओं और मीडिया को हाईजैक कर लिया गया है. नीतीश कुमार निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश थक चुके हैं बिहार में रिटायर्ड और भ्रष्ट अधिकारी सरकार चला रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर भी अपना पक्ष रखा और कहा कि निजी क्षेत्र में आरक्षण होना चाहिए.