कानपुर में बिजली कटौती की समस्या भीषण समस्या का रूप ले चुकी है. लगभग सभी इलाकों में घंटों की कटौती हो रही है. ऐसे में कानपुर के एक गांव वाले जब परेशान हो गए तो उन्होंने धरना दे दिया. धरने से परेशान इंस्पेक्टर ने गांववालों को धमकी दे दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. समाजवादी पार्टी ने (inspector threatened people) भी इस घटना को लेकर ट्वीट कर दिया है.
कानपुर के सचेंडी थानाक्षेत्र के धरमंगदपुर गांव में चार दिनों से बिजली आपूर्ति ठप होने से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार रात सचेंडी सब स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना था कि बार-बार शिकायत के बावजूद बिजली बहाल नहीं की गई, जिससे उमस भरी गर्मी में छोटे बच्चों और बुजुर्गों को भारी परेशानी हो रही है. प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंचे सचेंडी थाने के इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट और ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक हुई.
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली कटौती के कारण गांव में पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है, जिससे दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का आरोप था कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते उनकी समस्याएं अनसुनी की जा रही हैं. लेकिन स्थिति तब बिगड़ गई जब इंस्पेक्टर बिष्ट कथित तौर पर ग्रामीणों पर भड़क गए.
inspector threatened people – प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उन्होंने ग्रामीणों को धमकाते हुए कहा, “धरमंगदपुर का रास्ता नहीं मिलेगा, भागने का रास्ता नहीं मिलेगा. रोज बिना बिजली के भागोगे, सुन लो.” उन्होंने अपने कर्मचारियों को सब स्टेशन अधिकारियों से तहरीर लेने का निर्देश भी दिया.