होशियारपुर : रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान होशियारपुर पहुंचे। इस मान-सम्मान के लिए सीएम भगवंत मान ने रामलीला कमेटी और होशियारपुर वासियों को धन्यवाद दिया। सीएम मान (I Am Not Chief Guest)ने मंच से बोलते हुए कहा, ‘मैं यहां मुख्यमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि श्रद्धालु के रूम में आया है।
इसे भी पढ़ें – किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, भगवंत मान सरकार ने दशकों पुरानी मांग की पूरी
I Am Not Chief Guest – पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा, दशहरा उत्सव हमें सच्चाई और ईमानदारी के लिए समाज से बुराइयों को खत्म करने की प्रेरणा देता है। इस दौरान उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि मुझे आमंत्रित करने वाले रामलीला कमेटी के लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद।
इसे भी पढ़ें – नीला कार्ड को लेकर पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान, लॉन्च होगा नया पोर्टल
कमेटी के लोगों की मांग पर मैं स्टेडियम में सीढ़ियां बनाने की इजाजत दूंगा। अगले साल होशियारपुरवासियों को सीढ़ियों पर बैठकर दशहरा देखने को मिलेगा। इस दौरान सीएम मान ने कहा कि होशियारपुर मेडिकल कॉलेज अगले सेमेस्टर से शुरू हो जाएगा। कागजी कार्रवाई बाकी है..पहले चरण में पांच मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे। सीएम मान ने कहा कि मैं रावण दहन कार्यक्रम में एक मुख्यमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि दशहरा उत्सव में एक श्रद्धालु के रूप में आया हूं। मैं आज के कार्यक्रम का मुख्य अतिथि नहीं हूं, बल्कि श्रद्धालु हूं।