नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी 17 सितंबर को हैदराबाद मुक्ति दिवस (Hyderabad Liberation Day)पर एक बार फिर तिरंगा फहराएगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 17 सितंबर को हैदराबाद में होने वाले मुक्ति दिवस समारोह में शामिल होंगे। भाजपा यह कार्यक्रम का हैदराबाद परेड ग्राउंड में करेगी। साल 2022 से भाजपा ने हैदराबाद को भाग्यनगर कहा था और तिरंगा फहराते हुए 17 सितंबर को हैदराबाद मुक्ति दिवस के रूप में मानने का फैसला लिया था।
इसे भी पढ़ें – INDIA गठबंधन द्वारा 14 एंकर के कार्यक्रमों के बहिष्कार का निर्णय, भाजपा ने आपातकाल से तुलना की
गुरुवार को भाजपा राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने बताया कि जैसा कि पिछले साल की बैठक में वादा किया गया था, अमित शाह इस साल भी हैदराबाद मुक्ति दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान अमित शाह, निजाम की सेना और रजाकार निजाम के शासन के सशस्त्र समर्थकों के खिलाफ लड़ने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे तथा परेड ग्राउंड में तिरंगा फहरायेंगे। इस दौरान अमित शाह अपने भाषण से पहले, अर्द्धसैनिक बलों के सलामी गार्ड का निरीक्षण भी करेंगे। इस कार्यक्रम में तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसैय सौंदरराजन भी कार्यक्रम में शामिल होंगी।
इसे भी पढ़ें – घमंडिया गठबंधन की नीति सनातन परंपरा को समाप्त करने की : पीएम मोदी
Hyderabad Liberation Day – महासचिव तरुण चुग ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा इस तिरंगा कार्यक्रम से पहले 15 सितंबर को भाग्यनगर से वारंगल तक तेलंगाना के भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी की अगुआई में बाइक रैली भी निकलेगी। उल्लेखनीय है कि पिछले साल भाजपा ने भाग्यनगर में तिरंगा कार्यक्रम रखा था। भाजपा ने इस कार्यक्रम में तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्र शेखर राव को भी निमंत्रण भेजा था लेकिन केसीआर ने भाजपा के इस कार्यक्रम का विरोध किया था। उल्लेखनीय है कि हैदराबाद रियासत का 17 सितंबर, 1948 को भारत संघ में विलय किया गया था। तब के गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने इसी दिन परेड ग्राउंड में तिरंगा फहराया था।