जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने 37 वर्षीय एक व्यक्ति को अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसकी पत्नी महाराष्ट्र के नागपुर में भाजपा की कार्यकर्ता थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य ने बताया कि शुक्रवार को यहां गोराबाजार इलाके से (Husband Arrested For Murder) अमित साहू उर्फ पप्पू (37) को पैसे और व्यक्तिगत मुद्दों को लेकर अपनी पत्नी सना खान की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसे भी पढ़ें – नरसिंहपुर का फर्जी कलेक्टर गिरफ्तार, प्रशासनिक हलकों में हड़कंप
उन्होंने बताया कि पूछताछ करने पर साहू ने अपना गुनाह कबूल किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी ने अपने घर में डंडे से पीट-पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और शव को बेलखेड़ा थानाक्षेत्र के मेरेगांव गांव के पास हिरन नदी में फेंक दिया। उन्होंने बताया कि नदी और आसपास के इलाकों में महिला के शव की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपने एक साथी का नाम भी बताया जो घटना के दौरान उसके साथ मौजूद था, अब उस व्यक्ति की तलाश जारी है।
इसे भी पढ़ें – रीवा में दो बहनों से सामूहिक दुष्कर्म, पांच आरोपी गिरफ्तार दो की तलाश
Husband Arrested For Murder – मौर्य ने बताया कि आरोपी एक ढाबा चलाता है। उन्होंने बताया कि नागपुर पुलिस ने पिछले एक अगस्त को मामला दर्ज किया था और महिला की आखिरी बार यहां एक घर में मिलने के बाद वह उसकी तलाश में चार अगस्त को जबलपुर आई थी। उन्होंने कहा कि जबलपुर और नागपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से घर की तलाशी ली और उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की गई। अधिकारी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।