महाराष्ट्र के सतारा जिले से महिला डॉक्टर के आत्महत्या का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जांच में पुलिस को मृतका के हाथ पर सुसाइड नोट लिखा हुआ मिला है, जिसमें उसने एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर पर रेप (hurt by not getting justice) और मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना से हर कोई सकते में है.
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी की जीवनी पर बर्जिस देसाई की किताब का कल होगा विमोचन, महाराष्ट्र में होगा भव्य समारोह
सतारा के फलटण स्थित उपजिला अस्पताल में कार्यरत महिला डॉक्टर ने गुरुवार देर रात आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान डॉ. संपदा मुंडे के तौर पर हुई है. इस घटना से फलटण उपजिला अस्पताल और पूरे मेडिकल जगत में गहरा शोक व्याप्त है. जानकारी के अनुसार, डॉ. संपदा मुंडे ने फलटण शहर के एक होटल में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. उनकी आत्महत्या का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं है.
इसे भी पढ़ें – BMC चुनाव से पहले MVA में घमासान! राज ठाकरे की नजदीकी से बढ़ी अंदरूनी खींचतान, गठबंधन में फूट के संकेत
hurt by not getting justice – इस मामले में पुलिस सब-इंस्पेक्टर (PSI) गोपाल बदने और अन्य पुलिसकर्मी प्रशांत बनकर को आरोपी बनाया गया है. सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ महीनों से वह पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के बीच विवाद में उलझी हुई थीं. डॉ. मुंडे एक मेडिकल जांच मामले को लेकर पुलिस के साथ हुए विवाद को लेकर सुर्खियों में थीं. इस मामले के बाद उनके खिलाफ आंतरिक जांच शुरू की गई थी. इस जांच के दौरान, उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई थी.


