दिल्ली के सीलमपुर में गुरुवार को 17 साल के लड़के कुनाल की हत्या हुई. इस मामले में पुलिस ने लेडी डॉन जिकरा को गिरफ्तार किया है. जिकरा के मौसी के बेटे साहिल और दिलशाद जिन्होंने कुनाल (Seelampur Murder Case) पर चाकुओं से हमला किया उनकी तलाश जारी है. इसी के बाद अब जिकरा ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि उस पर किस बात की वजह से कुनाल की हत्या करने का भूत सवार हुआ.

Seelampur Murder Case – पुलिस इस समय लेडी डॉन से पूछताछ कर रही है. इसी बीच जिकरा ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि ऐसी कौन सी वजह थी जिसके बाद ही जिकरा पर कुनाल की हत्या करने का भूत सवार हुआ. जिकरा ने हत्याकांड के पीछे की वजह बताई, उस ने कहा, नवंबर में इसके कजन साहिल पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें लाला और शंभु नाम के लड़के शामिल थे जो कुनाल के दोस्त थे.

क्यों सवार हुआ कुनाल की हत्या का भूत

जिकरा के मुताबिक, इस हमले में कुनाल भी मौजूद था पर उस समय वो नाबालिग था और उसका नाम एफआईआर में नहीं आया था. कुनाल की हत्या उसी हमले का रिवेंज है. साहिल पर जब हमला हुआ था उसमें वो बच गया था और हत्या की कोशिश का केस दर्ज हुआ था. जिकरा और साहिल को लगता है वो हमला कुनाल ने कराया था उसी का बदला लेने के लिए कुनाल की हत्या की गई. इसी के बाद अभी पुलिस साहिल और दिलशाद की तलाश कर रही है.

कौन है लेडी डॉन जिकरा?

जिकरा खुद को लेडी डॉन के नाम से बुलाना पसंद करती है. यहां तक की जिकरा ने अपने हाथ पर भी लेडी डॉन का लिखा रखा है. हथियारों के साथ और रौब दिखाने के कई वीडियो भी उनके सोशल मीडिया पर हैं. पुलिस का मानना है कि इस पूरे मामले में पुलिस का मानना है कि 4-5 लोग शामिल थे. अधिकारी ने बताया कि लेडी डॉन जिकरा जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी के लिए बाउंसर के रूप में काम करती थी.

Share.
Exit mobile version