एसएसजी कमांडो फोर्स यानी कमांडो फोर्स स्पेशल सर्विस, जो एक ग्रुप है. SSG कमांडो आतंकी हमले, वीआईपी की सुरक्षा और हाइजैक जैसे सिचुएशन से लड़ने में माहिर होते हैं. इन्हें (how is SSG commando training) इतने अच्छे से ट्रेंड किया जाता है कि वह किसी भी मुश्किल हालात के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. इन कमांडो की ट्रेनिंग भी बेहद मुश्किल होती है. ट्रेनिंग के लिए SSG कमांडों को अमेरिकी नौसेना के सील कमांडोज के पास भेजा जाता है.
how is SSG commando training – SSG कमांडो की ट्रेनिंग बहुत सख्त होती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक SSG कमांडो को न सिर्फ फिजिकल और मेंटल फिटनेस बल्कि साथ-साथ हथियारों, मिलिट्री नेविगेशन और विस्फोटकों के इस्तेमाल की ट्रेनिंग भी दी जाती है. इन कमांडो से ट्रेनिंग के दौरान 12 घंटे में 56 किमी दौड़ लगवाई जाती है. पैराशूट से कूदने, तैरने, गोताखोरी करने और जूडो-कराटे में कमांडो को एक्सपर्ट बनाया जाता है.