रणबीर कपूर और नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ की रिलीज में अभी एक साल से भी ज्यादा का वक्त बाकी है. लेकिन, फिल्म अभी से ही जमकर सुर्खियां बटोर रही है. फिल्मी गलियारों में ये चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं हाल ही में इसके असली बजट का खुलासा होने के बाद इसकी चर्चाओं ने और तूल पकड़ लिया है. हाल ही में (film Ramayana) मेकर्स ने बताया कि दो पार्ट में बन रही रामायण का बजट 4 हजार करोड़ रुपये है.
4 हजार करोड़ के भारी भरकम बजट में बन रही रामायण में रणबीर भगवान श्री राम की भूमिका में हैं, तो वहीं कन्नड़ स्टार यश रावण का किरदार निभाएंगे. वहीं इस पिक्चर में एक ऐसा अभिनेता भी दिखाई देगा जिसने कभी एक के बाद एक 11 लगातार फ्लॉप फिल्में दी थीं और उनका करियर ढलान पर चले गया था. ये एक्टर और कोई नहीं बल्कि सुपरस्टार सनी देओल हैं, जिन्होंने गदर 2 से जबरदस्त वापसी की थी.
सनी देओल ने 80 और 90 के दशक में कई बार बॉक्स ऑफिस थर्राया था. फिर 2001 में आई फिल्म ‘गदर’ से भी बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाई थी. लेकिन, फिर सनी को करियर में वो सफलता हासिल नहीं हुई जो गदर और उससे पहले मिला करती थी. लेकिन, उन्होंने फिल्मों में काम करना जारी रखा, हालांकि सफलता के लिए तरसते रहे. कुछ एक फिल्में सफल भी रहीं, लेकिन बाकी की फिल्में फ्लॉप हो गईं
film Ramayana – 2013 से 2022 के बीच इन 9 सालों में तो सनी की एक के बाद एक 11 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी. इनमें ‘यमला पगला दीवाना 2’, ‘सिंह साब द ग्रेट’, ‘ढिश्कियाऊं’, ‘आई लव NY’, ‘घायल वन्स अगेन’, ‘पोस्टर बॉयज’, ‘यमला पगला दीवा फिर से’, ‘मोहल्ला अस्सी’, ‘भैयाजी सुपरहिट’, ‘ब्लैंक’ और ‘चुप’ शामिल हैं.