भोपाल। स्वार्थ और लालच में रिश्तों की गरिमा को तार-तार करने का एक मामला भोपाल के पिपलानी क्षेत्र में सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग पिता ने अपने ही बेटे और बहू पर बंधक बनाकर मारपीट करने, जेवर और 16 लाख रुपये हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित पिता का कहना है कि बेटा और बहू उसे लंबे समय से प्रताड़ित कर रहे थे। वे (hostage and beat) उस घर में बंधक बनाकर रखते थे, बाहर किसी व्यक्ति से मिलने नहीं देते और मारपीट करते थे।
इतना ही नहीं संपत्ति हड़पने के लिए उन्होंने उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी और 16 लाख रुपये व उसकी पत्नी के जेवरात हड़प लिए। इसके अलावा वृद्ध के नाम पर जो भी संपत्ति है, उसमें खुद को जबरन उत्तराधिकारी बनवा लिया। वृद्ध किसी तरह से उनके चंगुल से भागकर राजस्थान पहुंचा और वहां चित्तौड़गढ़ के गंगराड़ पुलिस थाने में इसकी शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर शून्य पर केस दर्ज किया था। जिसके बाद पिपलानी थाने में ट्रांसफर कर दिया गया है।
hostage and beat – एसआइ लोकपाल सिंह यादव के अनुसार 67 वर्षीय गौरीशंकर पाराशर खजूरीकलां रोड स्थित शिवलोक कॉलोनी में रहते हैं। वहीं उनका बेटा प्रणव और बहू रानी भी रहती है। दोनों बेटा-बहू उन्हें लंबे समय से प्रताड़ित कर रहे थे। चित्तौड़गढ़ से शिकायत मिलने के बाद पुलिस गौरीशंकर को बयानों के लिए बुलाएगी, जिसके बाद उनके और उनके बेटा-बहू के बारे में विस्तार से जानकारी मिल सकेगी।