
सुर्य नगर फाटक
– फोटो : अमर उजाला
हिसार में सूर्य नगर में हिसार-रेवाड़ी रेलवे फाटक पर अंडरपास निर्माण को लेकर रविवार को आरसीसी बॉक्स की लॉन्चिंग की जाएगी। इस दौरान रेलवे की तरफ से 9 घंटे का ब्लॉक दिया गया है। यह ब्लॉक सुबह 9 से शाम 7 बजे तक का है। ब्लॉक के दौरान रविवार को 13 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
अधिकारियों के अनुसार
अधिकारियों के अनुसार इस अंडरपास में कुल 46 आरसीसी बॉक्स रखे जाने हैं। मगर, ब्लॉक के दौरान इनमें से 14 ब्लॉक ही रखे जाएंगे। बची हुई खोदाई के काम को भी शनिवार को पूरा किया जाएगा। इसके बाद लॉन्चिंग को लेकर मौके पर चार क्रेन लगाई जाएंगी। इनमें एक क्रेन 350 टन, दो क्रेन 300-300 टन व एक क्रेन 250 टन क्षमता की होगी। बीएंडआर के एसडीओ दलबीर राठी ने बताया कि आरसीसी बॉक्स की लॉन्चिंग रविवार को होगी।
ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
- सुबह 9:27 बजे-गोरखपुर-बठिंडा एक्सप्रेस
- सुबह 11:40 बजे-कोटा-हिसार
- दोपहर 12:30 बजे-बांद्रा-जम्मूतवी
- दोपहर 12:35 बजे-रेवाड़ी-बठिंडा
- दोपहर 01:40 बजे-जयपुर-हिसार
- दोपहर 01:40 बजे-दिल्ली-हिसार
- दोपहर 02:20 बजे-हिसार-जयपुर
- दोपहर 02:30 बजे-हिसार-रेवाड़ी
- शाम 04:05 बजे-मेरठ कैंट-श्रीगंगानगर
- शाम 04:13 बजे-फाजिल्का-रेवाड़ी
- शाम 04:55 बजे-बठिंडा-गोरखपुर
- शाम 05:35 बजे-हिसार-कोटा
- शाम 06:05 बजे-दिल्ली-बठिंडा
वैकल्पिक रास्ते के लिए मेयर से मिला सेक्टरवासियों का शिष्टमंडल
उधर, सेक्टर 3 के निवासियों का एक शिष्टमंडल शुक्रवार को मेयर गौतम सरदाना से मिला। इस दौरान सेक्टरवासियों ने बताया कि हिसार-रेवाड़ी और हिसार-लुधियाना रेलवे फाटक पर बन रहे ओवरब्रिज व अंडरपास के कारण रास्ते को बंद कर दिया गया है। इस कारण से लोगों को 10 से 15 किलोमीटर ज्यादा रास्ता तय करना पड़ रहा हैं। उन्होंने मेयर से आम जनता के लिए वैकल्पिक रास्ता खुलवाने की मांग की। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए प्रधान राजेंद्र सैनी, गुलशन भ्याना, अनंतराम सोनी, प्रदीप बुधवार, पीडी कौशिक, शिव बांगा आदि मौजूद रहे।