Hindu New Year – हिंदू नववर्ष के अवसर पर राजस्थान के उदयपुर में ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा ने पूरे शहर में उत्सव व उत्साह का माहौल पैदा कर दिया। कई बड़े भाजपा नेता इसमें शामिल हुए, लेकिन कार्यक्रम राजनैतिक न दिखे, इसकी पूरी कोशिश की गई थी। शहर के तमाम चौराहे और रास्तों को केसरिया झंडों और फर्रियों से सजाया गया था। यह आयोजन भारतीय नववर्ष (Hindu New Year) समाजोत्सव समिति और नगर निगम (भाजपा बोर्ड) की ओर से आयोजित किया गया था।
इसे भी पढ़ें – बुर्काधारी महिला हसीना अख्तर गिरफ्तार,CRPF के बंकर पर फेंका था पेट्रोल बम
सनातन धर्म के अनुसार यह उत्सव प्रकृति के साथ एक समन्वय स्थापित कर वर्षभर के लिए निर्बाध जीवन की कामना है। यह अवसर प्रकृति में होने वाले बदलावों से समन्वय बैठाने के साथ-साथ उनके अनुरूप स्वयं को ढालने का संदेश देता है। यह बिंदु सियासत में भी दिखाई दिया। शोभायात्रा व सभा में भाजपा के सभी गुटों को एक साथ उत्साह के साथ कदम ताल करते हुए देखा गया। चूंकि इस कार्यक्रम में प्रत्यक्ष रूप से भाजपा संगठन का कोई रोल नहीं था, इसलिए यह और भी खास हो जाता है।
वल्लभनगर के पूर्व विधायक रणधीर सिंह भींडर, भाजपा के दिग्गज रहे मांगीलाल जोशी जैसे नेताओं ने शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया से नाराज होकर जनता सेना बनाई थी। इन सभी नेताओं ने जनता सेना के कार्यकर्ताओं के साथ नवसंवत्सर पर निकलने वाली शोभायात्रा का स्वागत किया और इसमें शामिल हुए।
इसे भी पढ़ें – केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर के बड़े हिस्से से AFSPA हटाया, हिमंता सरमा ने की PM मोदी की सराहना
सभा की मुख्य वक्ता साध्वी ऋतंभरा ने कहा-एक ही नारा, एक ही नाम जय श्रीराम जय श्रीराम जब हम यह नारा लगाते हैं तो रामजी के गुणों को भी धारण करने का संकल्प करें। हमारे राम केवट के हैं, भीलों के हैं, शबरी मैया के हैं, वे अपराजित पौरुष के धनी हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम हैं। उन्होंने धर्म का धारण किया इसका अनुसरण हम भी करें। उन्होंने कहा कि देश के वंचित जिन्हें बहलाया फुसलाया जा रहा है, उनके प्रति अपने कर्तव्य को समझें।