मध्य प्रदेश के मुरैना से एक हैरान करना वाला मामला सामने आया है. यहां एक मुस्लिम युवक हिंदू नाम का इस्तेमाल करके छात्राओं को फंसाता था. वहीं उसके साथी ने उसकी हरकतों को खुलासा (hidden camera in computer center) कर दिया. आरोपी असलम ने कंप्यूटर सेंटर में हिडन कैमरा लगाकर छात्राओं के अश्लील वीडिया बनाता था. पुलिस ने जांच में कई वीडियो बरामद किए हैं. पुलिस जांच कर रही है कि आरोपी किसी संगठित गिरोह का सदस्य तो नहीं है.
hidden camera in computer center – दरअसल, मुरैना जिले में अभि इंसानियत नाम से एक कंप्यूटर सेंटर चल रहा था. इस कंप्यूटर सेंटर में असलम नाम का एक शिक्षक जो अपना नाम अभि चौहान और अभि राजपूत बताता था. जानकारी के मुताबिक ये सेंटर पिछले दो साल से चल रहा था. आरोपी असलम ने कंप्यूटर सेंटर में हिडन कैमरा लगा रखा था. इन कैमरों की निगरानी से आरोपी छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाता था.