महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने मंगलवार को डिजिटलीकरण की दिशा में एक बड़ा और आधुनिक कदम उठाया है. राज्य सरकार ने घोषणा की है कि अब मंत्रिमंडल की सभी बैठकें पूरी तरह से पेपरलेस होंगी. इस पहल के तहत राज्य के सभी मंत्रियों को आईपैड बांट दिए गए हैं, जिनके माध्यम से वे बैठक के एजेंडे, नोट्स और पिछली बैठकों के दस्तावेज (meetings will be paperless) आसानी से देख सकेंगे.
meetings will be paperless – राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने बताया कि इस डिजिटल परिवर्तन के तहत, मंत्रिमंडल की बैठक के सभी संबंधित दस्तावेज अब ईमेल के माध्यम से मुख्यमंत्री और मंत्रियों को भेजे जाएंगे. इससे मंत्रियों को फिजिकल पेपर के बोझ से राहत मिलेगी और वे कहीं से भी, कभी भी अपनी डिजिटल डिवाइस पर बैठक की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.