
हरियाणा सीएम मनोहर लाल।
– फोटो : एएनआई
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हर कर्मचारी की इच्छा होती है कि वेतनमान बढ़ जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कई प्रदेशों में लिपिकों को 21700 वेतनमान मिल रहा है। लिपिकों के एसोसिएशन से 21700 के वेतनमान पर सहमति बन गई है। 16 अगस्त को फिर से लिपिकों की एसोसिएशन के साथ बैठक होगी। उम्मीद है कि इसके बाद हड़ताल खत्म हो जाएगी।
सोमवार को पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पहले हमसे गलती हो गई थी। अब लिपिक अड़ गए कि हमें वही वेतनमान दिया जाए। मगर, हमने उनसे कहा है कि जो गलती हो गई, उसे हम ठीक नहीं कर सकते। अगर, अदालत करेगी तो अलग बात है। लिपिकों के लिए 19900 और 21700 वेतनमान है। कई प्रदेशों में 21700 मिल रहा है।
हमने बातचीत में कह दिया है कि 21700 दे देंगे। उस पर सहमति भी बन गई है। मगर, अब बात इस पर फंसी हुई है कि 21700 वेतनमान अब से मिलेगा या सात साल पहले से। 16 अगस्त को फिर से लिपिकों की एसोसिएशन के साथ बैठक होगी। उम्मीद है कि इसके बाद हड़ताल खत्म हो जाएगी।
इसी तरह मुख्यमंत्री ने नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारियों को सातवां वेतन आयोग देने की घोषणा करने के बावजूद लाभ नहीं मिलने के सवाल पर कहा कि एनएचएम केंद्र सरकार का मिशन है। इसमें कुछ अंश केंद्र सरकार को भी देना होता है। मगर. यह आउटसोर्सिंग की ही तरह है। इसी तरह आशा वर्कर्स भी केंद्र सरकार के तहत काम करती हैं। इसमें हम कुछ नहीं कर सकते। उनका मानदेय बढ़ाना केंद्र सरकार के हाथ में हैं।