Haryana Police के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. प्रदेश के नोडल साइबर थाने ने अलग-अलग मामलों की जांच करते हुए 6 लोगों को साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है. ठगी करने वाले आरोपी अक्सर अलग अलग तरीकों का इस्तेमाल करते हुए ठगी कर रहे थे. जांच में सामने आया कि साइबर ठग, ठगी करने के बाद, ठगी की रकम को अन्य फ़र्ज़ी खातों में भेज रहे थे और वहां से कैश निकलवा रहे थे.

इसे भी पढ़ें – राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार के भाई की कार का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे

4 साइबर ठग राजस्थान से गिरफ्तार

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नोडल साइबर थाने, पंचकूला ने कार्रवाई करते हुए 4 साइबर ठगो को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य दो आरोपियों में से एक आरोपी को मेवात व एक आरोपी को जींद से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि ठग सोशल मिडिया पर अकाउंट बनाकर लोगों को अलग अलग तरीके से लालच दे रहे थे और ब्लैकमेल कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें – “किसानों का कर्जा डबल हो गया”, भाजपा पर जमकर बरसे आप नेता सुशील गुप्ता

फेक वीडियो बनाकर करते थे ठगी

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान से गिरफ्तार साइबर ठग कभी अश्लील वीडियो बनाकर तो कभी खुद को फौजी बताकर ठगी करते है. साइबर नोडल थाने को पंचकूला निवासी पीड़ित ने शिकायत देते हुए बताया था कि उसके पास कॉल आई जिसमें ठग ने खुद को आर्मी अफसर बताया और आर्मी कैंट में योग शिक्षक के तौर पर नौकरी ज्वाइन करने को कहा। साइबर ठग ने एडवांस पेमेंट देने के बहाने गूगल पे आईडी लेकर पीड़ित के साथ 1,99,996 रूपए की ठगी की.

इसे भी पढ़ें – डूबती नैया देख बदले कांग्रेस नेता, पहले कहते थे चुनाव मैं लडूंगा, अब कहते हैं तू लड़ – अनिल विज

हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुंरत दें ठगी की जानकारी

प्रदेश में साइबर की कमान संभाल रहे एडीजीपी साइबर ओ. पी. सिंह , आईपीएस ने बताया कि आम जनता को साइबर ठगी के नए नए तरीकों के बारे में जागरूक होने की ज़रूरत है. वहीं साइबर हेल्पलाइन 1930 पर हरियाणा पुलिस की टीम 24 घंटे कार्यरत है. यदि लोग साइबर ठगी को समझ लेते है तो इस प्रकार के अपराध से काफी हद तक बचाव किया जा सकता है. लेकिन फिर भी अगर पीड़ित ठगी का शिकार हो जाते है तो तुरंत अपनी शिकायत जल्द से जल्द साइबर हेल्पलाइन नंबर -1930 पर दें.

Exit mobile version