Haryana News : लगातार बढ़ रही गर्मी और बढ़ रहे तापमान के बीच जहां आमजन का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। वहीं, गर्मी का बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे असर को देखते हुए हरियाणा के कईं जिलों में स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा की गई है। इसके साथ ही छात्रों को दिन के समय घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत भी जारी की गई है।
हरियाणा के भिवानी, सिरसा, करनाल, जींद और पानीपत में गर्मी के चलते 12वीं कक्षा तक के स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान किया गया है। झज्जर में जिला प्रशासन ने 31 मई तक आठवीं तक की छात्रों की छुट्टियां घोषित की है। रेवाड़ी में बाल वाटिका से पांचवी कक्षा तक 31 मई तक अवकाश घोषित किया गया है। इसके बाद एक से 30 जून तक गर्मियों की छुट्टियां हो जाएंगी। 31 मई तक छुट्टियां बढ़ने से बच्चों और अभिभावकों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि गर्मी काफी पड़ रही है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अंबाला में भी हीट वेव के चलते डीसी डॉ. शालीन ने 31 मई तक सभी सरकारी, अर्ध सरकारी और निजी विद्यालयों में बाल वाटिका से 5वीं तक की कक्षा के छात्रों की छुट्टी घोषित की है। कुरुक्षेत्र में भी भीषण गर्मी को देखते हुए जिले भर के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। 31 मई तक बालवाटिका से लेकर 12वीं कक्षा के सरकारी व निजी स्कूल बंद रहेंगे।
इसे भी पढ़ें – अनिल विज ने सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से मुलाकात, हर संभव मदद का दिया आश्वासन
डीसी को दिया था अधिकार
बता दें कि पिछले दिनों हरियाणा के विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने एक पत्र जारी करके हीट वेव पर स्कूलों की छुट्टी को लेकर स्थानीय डीसी को फैसला लेने का अधिकार दिया था, जिसके चलते अपने इलाके के मौसम को देखते हुए डीसी इस पर फैसला ले सकते हैं।
टूट रहे रिकॉर्ड
उत्तर भारत में लगातार गर्मी के रिकॉर्ड टूट रहे हैं और गर्म हवाएं परेशानी का सबब बनी हुई है, जिसके चलते विभाग की ओर से अवकाश घोषित किया गया है। लू के चलते शिक्षा विभाग ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निजी व सरकारी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
इसे भी पढ़ें – Hisar Car Accident : बेटी के लए रिश्ता देखने गए परिवार के 5 लोगों की मौत, कार पलटने से हुआ हादसा
घर से बाहर नहीं निकले बच्चें
शिक्षकों ने कहा है कि सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक कोई भी छात्र घर से बाहर न निकलें। अगर जरूरी हो तो सिर पर कपड़ा अवश्य ढककर रखें। बार-बार जलपान करें। तली हुई या बाजार से खरीदी गई खाद्य सामग्री का प्रयोग से परहेज करे। गांव में बने तालाब या बड़ी नहर में नहाने न जाएं, क्योंकि गर्मियों में अक्सर डूब जाने की घटनाएं सबसे ज्यादा होती है। लंबी दूरी का सफर भी यातायात में बस या गाड़ी से करें।