
स्वाइन फ्लू
विस्तार
हिसार सहित आसपास के जिलों में डेंगू पीड़ितों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। वहीं, हिसार में एक व्यक्ति के स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। हिसार जिले का शहर निवासी युवक (37) एक निजी कंपनी में सिविल इंजीनियर है। अचानक सेहत बिगड़ने पर उसने 27 अगस्त को निजी लैब में सैंपल की जांच कराई।
जांच में एच1एन1 वायरस से पीड़ित मिला है, जहां संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उसकी हालत अत्यधिक गंभीर होने पर उसे निजी अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है। वहीं, गुरुवार को चरखी दादरी जिले में 16 लोग डेंगू की चपेट में आए हैं। हिसार में चार और भिवानी जिले में तीन लोग डेंगू से पीड़ित मिले हैं।