
पत्रकारों से बातचीत करते जजपा कानून प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बलवान सुहाग।
–
मतदाताओं के लिए गलत शब्द का प्रयोग कर सुरजेवाला ने ओछी मानसिकता दर्शाई है। जजपा सुरजेवाला के खिलाफ कानूनी कदम उठाएगी। पार्टी व व्यक्ति तौर पर सुरजेवाला के खिलाफ मानहानि और आपराधिक केस किया जाएगा। यही नहीं, हर जिले में ऐसे केस कराए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : Politics: BJP विधायक ने सुरजेवाला के बयान पर कहा- राम के वंशज ही भाजपा को वोट करते हैं
यह कहना है जजपा के कानूनी प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट बलवान सुहाग का। वह सोमवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रणदीप सुरजेवाला को बोलने से पहले सोचना चाहिए। मतदाताओं को राक्षस कहने वाले इस नेता को जनता वोट से जवाब देगी।
यह भी पढ़ें : ‘राक्षस’ पर सियासी घमासान: रणदीप सुरजेवाला बयान पर कायम, भाजपा का पलटवार, जजपा बोली- केस दर्ज करवाएंगे
आने वाले चुनावों में करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता भगवान का रूप होती है। जनता सुरजेवाला का विधानसभा व लोकसभा उपचुनाव में हैसियत दिखा चुकी है। बड़ी-बड़ी बातें करने वाला नेता अपनी सीट तक नहीं बचा पाया। उसे राज्यसभा सांसद तक राजस्थान ने बनाया है। कांग्रेस उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की लोकप्रियता से सुरजेवाला व कांग्रेस दोनों घबराए हुए हैं। उनकी बौखलाहट बयान में साफ नजर आ रही है।