
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
हरियाणा के रोहतक शहर के एक पीजी में रहकर कोचिंग ले रही हिसार के एक गांव की युवती पिता के सामने ही अपने गांव के ही युवक के साथ चली गई। साथ ही अपने कागजात भी ले गई। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक युवती के चाचा ने दी शिकायत में बताया कि उसकी भतीजी रोहतक के एक पीजी में रहकर कोचिंग ले रही थी।
कहा कि दो सितंबर को भतीजी का पिता बेटी को पैसे देने के लिए तीन बजे के करीब आया था। उसी समय भतीजी गांव के युवक के साथ अपनी मर्जी से चली गई। साथ में कागजात भी ले गई। उसकी उम्र 18 साल एक माह है। उसे तलाश किया जाए। मॉडल टाउन चौकी प्रभारी सुरेश कुमार का कहना है कि गुमशुदगी का मामला दर्ज कर युवती को तलाश कर रहे हैं। अभी कोई सुराग नहीं लगा है।