
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा के करनाल के निसिंग थाने में तैनात हेड कांस्टेबल ने उचाना गांव के पास एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि वह पांच दिन से परेशान था और लगातार शराब पी रहा था। परेशान होकर ही उसने आत्महत्या की है।
पुलिस के मुताबिक कैथल के हाबड़ी गांव निवासी लखी राम (45) कई साल से अपने परिवार के साथ निसिंग स्थित कप्तान कॉलोनी में रहता था। वह निसिंग थाने में ईएचसी के पद पर कार्यरत था। रविवार सुबह करीब चार बजे वह घर से थाने के लिए निकला था, लेकिन वहां नहीं गया और उचाना गांव स्थित झील के पास रेलवे ट्रैक के नजदीक बैठ गया। कुछ देर बाद ट्रेन नंबर 12473 सर्वोदय एक्सप्रेस के आगे कूदकर जान दे दी।
पुलिस ने बताया कि हेड कांस्टेबल पहले शराब का आदी था, लेकिन करीब छह वर्ष पहले उसने शराब छोड़ दी थी। लेकिन किसी तनाव की वजह से पांच दिन से काफी शराब पी रहा था।
25 साल से था पुलिस विभाग में
जानकारी के अनुसार लखी राम 25 नंबर 1998 में कांस्टेबल के पद भर्ती हुआ था। पुलिस विभाग में नौकरी करते हुए वह 25 साल में ईएचसी के पद पर पहुंचा। वर्तमान में लखी राम निसिंग थाने में तैनात था।
परिवार के लोगों का कहना है कि लखी राम पहले शराब का आदी था। बीच में कई सालों तक उसने शराब नहीं पी। अब पिछले पांच दिन से लगातार शराब पी रहा था। डिप्रेशन में आकर उसने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। -जसबीर, एसएचओ जीआरपी थाना