
पुल का हिस्सा टूटा।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हरियाणा के यमुनानगर में आदिबद्री में श्री केदारनाथ मंदिर जाने के लिए सोम नदी पर बने पुल का एक हिस्सा धंस कर ढह गया। पहले से क्षतिग्रस्त पुल के ऊपर से चालक ट्रैक्टर लेकर जा रहा रहा था। इसी दौरान पुल का हिस्सा धंस गया और ट्रैक्टर हवा में ही लटक गया। ट्रैक्टर चालक ने नीचे कूद कर अपनी जान बचाई। बाद में क्रेन की मदद से ट्रैक्टर को नीचे उतारा गया।
महंत विनय स्वरूप ब्रह्मचारी ने बताया कि आदिबद्री में पहाड़ी पर श्री केदारनाथ मंदिर स्थित है। मंदिर के समीप ही श्री आदिबद्री गोशाला बनी हुई है। जहां जाने के लिए सोम नदी पर काफी समय पहले पुल बनाया गया था। पिछले दिनों हुई तेज बारिश और हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से सोम नदी में आए उफान से पानी पुल के ऊपर से गुजर गया था।
जिससे पुल का अधिकतर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। पुल के नीचे से मिट्टी भी बह गई थी। इसलिए प्रशासन ने वहां पर कट्टे लगाए थे। लेकिन यह कट्टे भी पानी में नहीं टिक सके थे। इसलिए पुल के उस हिस्से पर पत्थर रख कर वहां से किसी को भी आने जाने के लिए मना किया हुआ था। केवल पैदल चलने के लिए ही कुछ फीट का रास्ता बचा हुआ था।
प्रतिदिन सेवादार पैदल चलकर सड़क के इस ओर से पुल के दूसरी तरफ गोशाला में गोवंश को चारा लेकर जाते थे। विनय स्वरूप ने बताया कि रविवार को वह किसी कार्य से अन्य जगह व्यस्त थे। कुछ सेवादार ट्रैक्टर पर चारा लाद कर गोशाला में ले जाने लगे। क्षतिग्रस्त पुल के नजदीक पहुंचे ट्रैक्टर का वजन पुल पर टिक नहीं सका और पुल की सड़क टूट गई। इससे ट्रैक्टर पुल पर हवा में ही लटक गया। चालक ने एक तरफ कूद कर अपनी जान बचाई।
तीन घंटे लगे ट्रैक्टर नीचे उतारने में
ट्रैक्टर पुल पर फंसने की सूचना पुजारियों की तरफ से जिला प्रशासन को दी गई। प्रशासन ने मौके पर क्रेन भेजी। तीन घंटे से भी अधिक समय ट्रैक्टर को नीचे उतारने में लगा। ट्रैक्टर उतारने के बाद पुल पर एक बार फिर लकड़ियां व पत्थर रख कर श्रद्धालुओं को उस तरफ जाने से रोका गया।