
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल।
– फोटो : अमर उजाला
स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले हरियाणा सरकार ने बड़ी घोषणा करते हुए सालाना तीन लाख आय वाले परिवारों को आयुष्मान भारत चिरायु हरियाणा योजना का लाभ देने का फैसला किया है। इस योजना के तहत पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा है। यमुनानगर के गांव बकाना में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 15 अगस्त से एक महीने के लिए नए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पोर्टल खोला जाएगा।
जिन परिवारों की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम है, उन्हें कोई प्र्रीमियम नहीं देना पड़ेगा और जिन परिवारों की आय इससे ज्यादा है और तीन लाख रुपये से कम है तो उस परिवार को 1500 रुपये का वार्षिक प्रीमियम देना होगा। नई घोषणा से आठ लाख नए परिवारों के इस योजना में शामिल होने का अनुमान है।
मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने बताया कि आयुष्मान भारत चिरायु हरियाणा योजना में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज लेने वाले परिवारों की संख्या लगभग 38 लाख होगी। उन्होंने कहा कि अब तक हरियाणा सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत 500 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है।
पिछले साल मनोहर सरकार ने योजना में शामिल होने के लिए बीपीएल परिवारों की पात्र वार्षिक आय सीमा एक लाख 20 हजार से बढ़ाकर एक लाख 80 हजार की थी। आयुष्मान भारत योजना सभी बीपीएल परिवारों को स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करती है। योजना के तहत लोग 5 लाख रुपये तक की मुफ्त चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
योजना का लाभ
इस योजना के तहत हरियाणा 1,290 सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में इलाज का लाभ उठा सकेंगे। इसमें कैंसर, हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारियों के साथ ही करीब 15 सौ दूसरी बीमारियों को कवर किया जाएगा। वहीं सरकार हाल ही इसके तहत नई योजना लाई है, जिसमें सरकार प्रदेश की जनसंख्या की 2 साल में कम से कम एक बार स्वास्थ्य जांच कराना चाहती है। योजना के पहले फेज में 1 लाख 80 हजार रुपए तक वार्षिक आय वाले 30 लाख 60 हजार परिवारों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। इसका मकसद समय पर ही गंभीर बीमारियों को पकड़ा जा सके।
बीडीपीओ रखेंगे पंचायत का हिसाब-किताब
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान यह भी घोषणा की कि भविष्य में प्रदेश की हर पंचायत का हिसाब-किताब खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) रखेंगे। इससे पहले पंचायत स्तर का लेखा
जोखा ग्राम सचिव देखते थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने पंचायतों की कार्यप्रणाली को पारदर्शी बनाया है, इसलिए ग्राम सचिव के साथ-साथ बीडीपीओ के पास पंचायत का लेखा जोखा होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि उनके पास खुद प्रदेश की 6500 पंचायतों का लेखा जोखा हर समय रहता है।
करनाल से यमुनानगर तक बनेगी नई रेल लाइन
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि सरकार की योजना है कि करनाल से यमुनानगर तक नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। इस योजना को रेल मंत्रालय के माध्यम से जल्द अमलीजामा पहनाया जाएगा। इस नई रेल लाईन की योजना से गांव अलाहर के लोगों को भी फायदा होगा। उन्होंने यह भी बताया कि कोलकाता से यमुनानगर तक फ्रेट कोरिडोर बनाने का कार्य केन्द्र सरकार की तरफ से जल्द पूरा कर लिया जाएगा। कोरिडोर बनने से यमुनानगर सीधे कोलकाता के साथ व्यापारिक दृष्टि से जुड़ जाएगा। इस कोरिडोर से यमुनानगर के व्यापारियों के साथ-साथ पूरे प्रदेश को लाभ होगा।