मुंबई : 2015 में आई फिल्म बजरंगी भाईजान में मुन्नी का किरदार निभाकर (Harshali Malhotra) दर्शकों का दिल जीतने वाली हर्षाली मल्होत्रा अब बड़ी हो गई हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। उनका अपना यूट्यूब चैनल भी है। हर्षाली को कुछ ट्रोलर्स ने ट्रोल किया है, जिनका उन्होंने जमकर जवाब दिया है। सलमान खान और करीना कपूर खान की फिल्म बजरंगी भाईजान से पॉपुलर हुई हर्षाली ने ट्रोलर्स को खरी खोटी सुनाई।
इसे भी पढ़ें – ड्रीम गर्ल-2 से आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे का नया वीडियो आया सामने
जब ट्रोलर्स ने उनके परिवार का जिक्र किया तो हर्षाली भड़क गईं। यूजर ने उनकी तुलना चाइल्ड एक्टर रुहानिका धवन से भी की। ट्रोलर ने लिखा, एक बात मुझे समझ नहीं आती कि लोगों को इस लड़की में क्या दिखता है? अच्छा व्यवहार नहीं करती, बस दूसरों की नकल करती है।पहले रुहानिका का यूट्यूब चैनल देखकर उन्होंने चैनल भी शुरू किया फिर कथक, फिर वह जो भी करती हैं सब कॉपी करती हैं। उसका अपना कोई अस्तित्व नहीं है, वह सिर्फ लोगों की नकल करती हैं। वह और उसका परिवार केवल दूसरों से नफरत और उनकी नकल कर सकते हैं। इससे भी बेहतर, आप अभिनय नहीं कर पाएंगे।
इसे भी पढ़ें – ‘ताली’ के पोस्टर पर ट्रोल करने वालों को सुष्मिता सेन का करारा जवाब
Harshali Malhotra – हर्षाली ने ट्रोलर को जवाब देते हुए कहा, आपको किसी के परिवार के बारे में बात करने में शर्म आनी चाहिए। आपके कमेंट्स से ही आपके स्टैंडर्ड का पता चल जाता है। चूंकि हिम्मत नहीं है तो फेक अकाउंट बनाकर ही कमेंट किया जा सकता है। वहीं रुहानिका की बात करें तो क्या उन्होंने कथक या यूट्यूब का कॉपीराइट ले रखा है? यह कोई और नहीं कर सकता।