दिल्ली के ज्यादातर मंदिरों में हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) का उत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 56 भोग लगाने से लेकर 108 फीट की ऊंचाई पर क्रेन की मदद से हनुमान जी की मूर्ति की आरती की तैयारी की जा रही है। साथ ही दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में शोभायात्रा निकालने की योजना भी है।
इसे भी पढ़ें – दिल्ली में गोहत्या करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे,आवारा गउओं की हत्या कर बेचते थे गौमांस
Hanuman Jayanti – झंडेवालान स्थित सिद्ध हनुमान मंदिर 108 फीट संकट मोचन धाम के प्रधान महंत ओम प्रकाश गिरि ने बताया कि कोरोना की वजह से पिछले दो साल से हनुमान जयंती के मौके पर मंदिर में कोई कार्यक्रम नहीं हो सका था। इस बार 16 अप्रैल को हनुमान जयंती पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। क्रेन की मदद से 108 फीट की ऊंचाई पर हनुमान जी की आरती होगी। इसके अलावा भगवान को 56 भोग लगाया जाएगा। विशेष श्रृंगार और सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। मंदिर में साज-सज्जा का काम शुरू हो गया है।
यमुना बाजार स्थित हनुमान मंदिर (मरघट वाले बाबा) के पंडित वैभव शर्मा ने बताया कि हनुमान जयंती दो दिन तक मनाई जाएगी। इसकी शुरुआत 15 अप्रैल शाम से होगी। बैंड-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो चांदनी चौक जाकर रात तक वापस लौटेगी। अगले दिन 16 अप्रैल को चूरमे के प्रसाद का भोग लगाया जाएगा। इसके साथ ही दिनभर भंडारा चलेगा। मंदिर की प्रबंधक सावित्री देवी के अनुसार इस मौके पर कई राजनीतिक दलों के नेता भी शामिल होंगे। यूपी के उपमुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया गया है। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट सुबह पांच बजे खुल जाएंगे। श्रद्धालु सिर्फ दर्शन कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें – दिल्ली सरकार द्वारा आर्थिक सहायता जारी, श्रमिकों के खातों में पहुंचेंगे 5000 रूपये
कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के महंत सुरेश शर्मा ने बताया कि दोपहर दो बजे मंदिर में सुंदरकांड पाठ होगा। शाम चार बजे बैंड-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो मंदिर की परिक्रमा करके वापस लौटेगी। मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन होगा। धूमधाम के साथ जन्मोत्सव मनाने के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।