मानसा : इस बार मालवा क्षेत्र में बड़े रकबे में नरमे (कपास) की फसल बोई गई है। नरमा किसानों के अनुसार फिलहाल गुलाबी सुंडी और सफेद मक्खी से कोई खतरा नहीं है। इसी कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि मालवा बेल्ट में इस बार नरमे (चिट्टा सोना) की बंपर फसल हो (government issued orders) सकती है।
इसे भी पढ़ें – Hospital के Labor Room की Video Viral! मचा हड़कंप, हैरान कर देगा पूरा मामला
हालांकि पिछले कई वर्षों से इस क्षेत्र में नरमे पर सफेद मक्खी और गुलाबी सुंडी का हमला होता रहा है, लेकिन इस बार ऐसी किसी संभावना का खतरा नहीं लग रहा। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार के निर्देशों पर कृषि विभाग गांव-गांव जाकर किसानों को नरमे की खेती के लिए प्रोत्साहित कर रहा है और उन्हें निडर होकर बंपर फसल बोने की सलाह दे रहा है। वर्तमान वर्ष में मानसा जिले में 27,621.5 हेक्टेयर क्षेत्र में नरमे की फसल बोई जा चुकी है, जो पिछले साल की तुलना में अधिक है।
इसे भी पढ़ें – भारत-पाक सीमा पर गूंजा योग का संदेश, BSF जवानों ने भी लिया हिस्सा
government issued orders – सरकार के आदेश पर कृषि विभाग, विभिन्न विभागों और नरेगा कर्मचारियों के सहयोग से सफेद मक्खी को जीवनदायिनी खुराक देने वाले खरपतवारों को बड़ी मात्रा में खत्म कर रहा है। साथ ही भविष्य में इन खरपतवारों को जड़ से नष्ट करने के लिए कीटनाशकों का छिड़काव भी किया जाएगा। कृषि विभाग का कहना है कि गांव-गांव जाकर सूचना दी जा रही है और किसानों को नरमे की बुआई के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।