एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान AI-171 कल यानी गुरुवार को अहदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. प्लेन उड़ान भरने के 2 मिनट के अंदर की क्रैश हो गया, जिसमें अहमदाबाद से लंदन जा रहे क्रू सहित 241 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की. इसी बीच (big change in home page) टेक दिग्गज कंपनी ने भी अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर शोक जताया है. कंपनी ने अपने होम पेज में बदलाव किया है. शोक के तौर पर ब्लैक रिबन ऐड किया है.
गूगल ने अपने होम पेज में बदलाव किया है. कंपनी ने ब्लैक रिबन को सर्च बार के ठीक नीचे रखा है. जब माउस को रिबन की छवि पर घुमाया जाता है, तो “दुखद विमान दुर्घटना के पीड़ितों की याद में” संदेश लिखा आ रहा है. 242 यात्रियों और चालक दल को लेकर लंदन जा रहा विमान गुरुवार को उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद यहां एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और आग का गोला बन गया.
इसे भी पढ़ें – इलाहाबाद हाईकोर्ट का यूपी सरकार को निर्देश, ऑनलाइन गेमिंग-सट्टेबाजी के लिए बनाए समिति
big change in home page – एयर इंडिया ने पुष्टि की है कि AI171 विमान में सवार 241 लोगों को दुर्घटना में अपनी जान गंवानी पड़ी है. वहीं, विमान में सवार एक व्यक्ति बच गया है और उसका अभी इलाज चल रहा है. अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में 169 भारतीयों के अलावा 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और सात पुर्तगाली नागरिक सवार थे.