आंगनवाड़ी वर्करों के लिए बेहद ही खुशी भरी खबर सामने आई है। पंजाब सरकार ने वर्करों को बड़ी सुविधा देने जा रही है। फ्रंटलाइन वर्करों को स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने की दिशा में एक (big facility for Anganwadi workers) महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने आज बताया कि विभाग द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत राज्य में आंगनवाड़ी वर्करों के हेल्थ कार्ड जारी किए जा रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री बलजीत कौर ने बताया कि राज्य में 56.26% आंगनवाड़ी वर्करों और 46.15% आंगनवाड़ी हेल्परों को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि, यह मांग काफी समय से लंबित थी, जिसे पूरा करना विभाग की प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि अब तक 99 प्रतिशत आंगनबाड़ी वर्करों व हैल्परों की e-KYC प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जिसके चलते शेष कार्ड भी जल्द जारी कर दिए जाएंगे।
big facility for Anganwadi workers – कैबिनेट मंत्री बलजीत ने लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रत्येक कार्डधारक को देश भर के नामित अस्पतालों में सालाना 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। डॉ. बलजीत कौर ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के कल्याण और पंजाब को खुशहाल बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है।