
नीरज चोपड़ा
– फोटो : सोशल मीडिया
रक्षाबंधन पर्व से पहले खंदरा के लाल नीरज चोपड़ा ने अपनी बहन सरिता और संगीता को ऐसा उपहार दिया है, जो शायद ही किसी भाई ने अपनी बहन को दिया हो। नीरज ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनिशप में स्वर्ण पदक जीता तो बहनें खुशी से झूम उठीं। रक्षाबंधन पर्व से पहले भाई की जीत को जीवन के स्वर्णिम पलों में से एक माना। परिवार के साथ बहनों ने खुशी मनाई। हालांकि स्वर्ण पदक जीतने के बाद अब तक उनकी नीरज से बात नहीं हो पाई है। वह विदेश में हैं। रक्षाबंधन पर्व पर दोनों बहनें वीडियो कॉलिंग के माध्यम से नीरज से बातचीत करेंगी।
नीरज की जीत की खुशी मना रहा परिवार
चाचा भीम चोपड़ा ने बताया कि नीरज की दो बहनें हैं। बड़ी बहन सरिता की शादी हो चुकी है, जबकि संगीता अभी अविवाहित हैं। दोनों ही बेटियां नीरज की जीत से बहुत अधिक खुश हैं। पूरा परिवार अब तक नीरज की जीत की खुशी मना रहा है। प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने के बाद नीरज ने एक बार फिर अगली प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
पूरी उम्मीद है कि वह अगली प्रतियोगिताओं में भी इसी तरह बेहतरीन प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीतेंगे। खेल प्रेमियों का मानना है कि नीरज ने सिर्फ संगीता और सरिता ही नहीं बल्कि देश की सभी बहनों और बेटियाें को रक्षाबंधन पर्व से पहले स्वर्ण पदक जीतकर सुनहरा उपहार दिया है। उनकी इस जीत ने हर बहन का गौरव बढ़ाया है।