नई दिल्ली : उत्तर-पूर्वी जिले के सीलमपुर इलाके में शादी से इनकार करने पर (Girl’s Throat Slit) एक सिरफिरे ने घर में घुसकर युवती का गला रेत दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित वहां से फरार हो गया। शोर-शराबा होने पर मामले की सूचना पुलिस को दी गई। बाद में शबीला (20) को जग प्रवेश चंद अस्पताल भेजा गया। वहां से हालत गंभीर होने पर उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शबीला का बयान लेकर आरोपित राजा के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें – प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली सरकार ने पकड़ी रफ़्तार, समर एक्शन प्लान बनाने की तैयारियां शुरू
सीलमपुर थाना पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की जांच कर रही है। आरोपित की तलाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि सबीला अपने परिवार के साथ न्यू सीलमपुर इलाके में रहती है। करीब चार-पांच माह पूर्व परिवार ने राजा नामक एक लड़के से शबीला का रिश्ता
तय किया था। रिश्ता होने के बाद सबकुछ ठीक-ठाक था। शबीला को पता चला कि राजा शराब पीने के अलावा दूसरे नशे भी करता है।
इसे भी पढ़ें – धनशोधन मामले में सिसोदिया को झटका, न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल तक बढ़ी
Girl’s Throat Slit – यह बात उसे पसंद नहीं आई और उसने राजा से शादी से इंकारकर दिया। पहले तो राजा उसे फोन पर धमकी देकर शादी करने के लिए धमकाता रहा। लेकिनशबीला नहीं मानी। आरोप है कि सोमवार रात करीब 9.30 बजे आरोपी शबीला के घर पर पहुंचा। उससमय वह घर पर अकेली थी। आरोपी ने घर पहुंचते ही शबीला से बदसलूकी करना शुरू कर दी। वह कहने लगा कि उसे उससे ही शादी करना होगी। मना करने पर आरोपी आग बबूला हो गया। उसनेजेब से चाकू निकाला और शबीला का गला रेत दिया।