उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सोशल मीडिया के जरिए तलाकशुदा महिला को फंसाकर उससे शादी करने का मामला सामने आया है. महिला को एक युवक ने फेसबुक और इंस्टाग्राम के (girlfriend looking for husband) जरिए दोस्ती की. फिर उससे प्यार का नाटक कर शादी कर ली. बाद में पता चला कि युवक पहले से शादीशुदा है. आरोपी युवक और उसकी पत्नी ने मिलकर उसे फंसाया फिर उसकी नगदी और गहने हड़प लिए. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया है
जानकारी के मुताबिक, गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक तलाकशुदा महिला की मुलाकात फेसबुक और इंस्टाग्राम के माध्यम से पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के रहने वाले अमित पासवान से हुई थी. उसने जो खुद को सीबीआई अफसर बताया था. बाद में उसने शादी का प्रस्ताव रखा और फिर विश्वास में लेकर उसका शारीरिक और मानसिक शोषण करने लगा.
इसे भी पढ़ें – अयोध्या: अब गर्मी से भक्तों के नहीं जलेंगे पैर… रामपथ-धर्मपथ पर लगेंगे 600 से ज्यादा मिस्टिंग फैन