जल्द ही, दिल्ली और गुरुवार के बीच आवागमन करने वालों को एनएच-48 और एमजी रोड पर रोजाना लगने वाले जाम से छुटकारा मिल सकता है. अधिकारियों के अनुसार, ग्यारह मूर्ति या तालकटोरा स्टेडियम से शुरू होने वाले एक नए लिंक पर विचार-विमर्श चल रहा है. वर्तमान में, सामान्य मार्गों से राजधानी से गुरुग्राम या गुरुग्राम से दिल्ली जाने में यात्रियों को एक घंटे से ज्यादा समय लगता है. अधिकारियों ने बताया कि इस प्रस्तावित लिंक से यात्री 30 किलोमीटर का सफर (reach Gurugram from Delhi in just 30 minutes) तेजी से तय कर पाएंगे क्योंकि यात्रा का समय घटकर 25-30 मिनट रह जाएगा.
इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक, यह परियोजना दिल्ली विशेषकर लुटियंस क्षेत्र और मध्य दिल्ली में भीड़भाड़ कम करने के दो प्रस्तावों का हिस्सा है. अधिकारियों ने बताया कि दूसरा प्रस्ताव, जो चर्चा के अंतर्गत एक प्रमुख परियोजना है, एक एलिवेटेड कॉरिडोर या सुरंग है. ये दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के समापन बिंदु को एम्स से महिपालपुर बाईपास तक प्रस्तावित एलिवेटेड कॉरिडोर से जोड़ेगा.