संगरूर : जिले से एक बेहद ही हैरानीजनक मामला सामने आया है, जहां पूरे दस्तावेज होने के बावजूद एक कार चालान काट दिया गया। जानकारी के मुताबिक, बरनाला-मोगा रोड पर टल्लेवाल टोल प्लाजा के पास टल्लेवाल पुलिस द्वारा एक स्थानीय नागरिक की कार के सभी कानूनी दस्तावेज पूरे होने के बावजूद उनका चालान काटने का मामला सामने आया है। इस (full documents still cut challan) घटना ने स्थानीय लोगों में नाराजगी पाई जा रही है।
बरनाला निवासी हनी गोयल पुत्र बलदेव कृष्ण गोयल, जो आदि शक्ति मंदिर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भी हैं, ने बताया कि वह मोगा से बरनाला वापस आ रहे था। जैसे ही वह टल्लेवाल टोल प्लाजा के पास पहुंचा, तो वहां टल्लेवाल पुलिस द्वारा लगाए गए नाके पर उन्हें रोका गया। पुलिस ने उनसे कार संबंधी सभी दस्तावेज मांगे, जिनमें ड्राइविंग लाइसेंस, आर.सी., इंश्योरेंस, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट आदि सब कुछ पूरा था।
full documents still cut challan – हनी गोयल ने बताया कि जब उन्होंने सभी दस्तावेज दिखा दिए, तो उसके बावजूद पुलिस ने उनसे कहा, “हम तो चालान काटेंगे ही।” उन्होंने हैरानी जताई कि जब दस्तावेज पूरे हैं, तो चालान कैसे? इस पर वहां मौजूद एक महिला पुलिस अधिकारी ने कहा कि “आपके पास फर्स्ट एड किट नहीं है, इसलिए चालान काटा जाएगा।” हनी गोयल के अनुसार, उन्होंने तुरंत अपने वाहन में से फर्स्ट एड किट निकालकर दिखाई, लेकिन पुलिस ने उसे मानने से इनकार कर दिया और उनका चालान काट दिया।