राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 10 जून को अपना स्थापना दिवस मना रही है. एनसीपी साल 2023 में दो पार्टियों में विभाजित हो गई थी. एक शरद पवार की एनसीपी और एक अजित पवार की एनसीपी. इसी (foundation day of NCP) के चलते आज स्थापना दिवस पर भी चाचा- भतीजे अलग-अलग शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. इस अवसर पर एनसीपी-एससीपी अध्यक्ष शरद पवार ने पुणे में पार्टी मुख्यालय में पार्टी का झंडा फहराया.

foundation day of NCP – पुणे में अजित पवार की और शरद पवार की एनसीपी का अलग-अलग कार्यक्रम हो रहा है. हालांकि, दोनों कार्यक्रम महज 10 किलोमीटर के फासले पर है. जहां एक तरफ स्थापना दिवस के मौके पर शरद पवार झंडा फहरा रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ अजित पवार झंडा फहराएंगे.

इसे भी पढ़ें – परिवार से कर सकेगा बात… मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को मिली ये इजाजत, कोर्ट ने जेल से मांगी ये रिपोर्ट

चाचा-भतीजे कर रहे शक्ति प्रदर्शन

उप मुख्यमंत्री अजित पवार गुट का शक्ति प्रदर्शन आज शिवाजी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में हो रहा है, जहां 50 हजार से ज्यादा भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है, वहीं, दूसरी तरफ शरद पवार की एनसीपी स्थापना दिवस कार्यक्रम शिवाजी नगर में मना रही है. दोनों कार्यक्रम 10 किलोमीटर की दूरी पर ही हो रहे हैं.

कब हुई थी पार्टी की स्थापना

आज से करीब 26 साल पहले 10 जून 1999 को शरद पवार ने कांग्रेस से अलग हो कर एनसीपी की स्थापना की थी. पार्टी में भतीजे अजित पवार ने भी अहम रोल निभाया. लेकिन 2023 वो साल बना जब दोनों के बीच तकरार के चलते चाचा और भतीजे अलग हो गए. दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए और पार्टी के दो टुकड़े हो गए.

Share.
Exit mobile version