छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोके गए युगांडा के एक नागरिक के पेट से गोलियों में 886 ग्राम कोकीन जब्त किया गया है. सीमाशुल्क विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह (foreign smuggler arrested) जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि युगांडा का नागरिक 24 और 25 की रात को मुंबई पहुंचा था और पूछताछ के दौरान असहज दिखा जिसके बाद उस पर संदेह बढ़ गया.
foreign smuggler arrested – बाद में मेडिकल जांच में पता चला कि उसने पीले रंग की गोलियां निगल ली हैं. अधिकारी के अनुसार सर्जरी करके उसके पेट से गोलियां निकाली गईं, जिनमें 8.66 करोड़ रुपए मूल्य का 886 ग्राम कोकीन मिला.