महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले में प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री क्षेत्र शनि शिंगणापुर देवस्थान ट्रस्ट ने बड़ा फैसला लिया है. देशभर से हजारों श्रद्धालु रोजाना शनि शिंगणापुर में दर्शन के लिए आते हैं. श्री क्षेत्र शनि शिंगणापुर मंदिर ट्रस्ट में कई मुस्लिम कर्मचारी भी कार्यरत थे. इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है. शनि शिंगणापुर मंदिर ट्रस्ट में 114 मुस्लिम कर्मचारी कार्यरत थे. इनके खिलाफ हिंदू संगठन आक्रामक हो गए थे. हिंदू संगठन के लोगों ने कहा कि ट्रस्ट को तुरंत सभी (114 Muslim employees removed) मुस्लिम कर्मचारियों को काम से हटाना चाहिए, नहीं तो संगठन ने चेतावनी दी थी कि 14 जून को मंदिर के बाहर पूरे हिंदू समुदाय द्वारा एक बड़ी रैली निकाली जाएगी. कल 14 जून है. हालांकि उससे पहले मंदिर ट्रस्ट ने बड़ा फैसला लिया है.
श्री क्षेत्र शनि शिंगणापुर देवस्थान ट्रस्ट ने वहां काम करने वाले 167 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है. इन कर्मचारियों में 114 मुस्लिम कर्मचारी शामिल हैं. शनि शिंगणापुर देवस्थान में 114 मुस्लिम कर्मचारी काम कर रहे थे. संस्था ने बताया है कि उन्हें अनियमितताओं और अनुशासन का पालन न करने के कारण बर्खास्त किया गया है. पिछले कुछ दिनों से हिंदू संगठनों की ओर से मुस्लिम कर्मचारियों को बर्खास्त करने का दबाव बनाया जा रहा था.
114 Muslim employees removed – शनिदेव के चौक पर मुस्लिमों द्वारा किए जा रहे काम के कारण पूरे हिंदू समुदाय की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया था. इस बारे में खुद ट्रस्ट ने कहा कि मंदिर ट्रस्ट में कुल 114 मुस्लिम कर्मचारी काम करते हैं. लेकिन मंदिर परिसर में एक भी मुस्लिम कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं है. ट्रस्ट ने कहा कि ये मुस्लिम कर्मचारी मंदिर ट्रस्ट के कृषि विभाग, अपशिष्ट प्रबंधन विभाग और शिक्षा विभाग में काम करते हैं. 114 मुस्लिम कर्मचारियों में से 99 कर्मचारी पिछले पांच महीने से काम पर नहीं आ रहे हैं. ट्रस्ट ने कहा था कि इन सभी कर्मचारियों के वेतन में देरी हुई है.