राजस्थान में कांग्रेस विधायक के साथ चोरी की अलग ही वारदात सामने आई है. विधायक को एक बार नहीं बल्कि एक ही महीने में चोरों ने तीन बार निशाना बनाया. जहां पहले विधायक का फोन चोरी हुआ, उसके बाद चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल को गायब कर दिया. हालांकि, अब चोरों ने उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली पर (3 times theft in single month) हाथ साफ किया है.
3 times theft in single month – विधायक दीन दयाल बैरवा ने सोमवार को इस चोरी की जानकारी दी. उन्होंने कहा, रविवार रात को दौसा स्थित उनके आवास से उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली भी अब गायब हो गई है. विधायक दीन दयाल बैरवा ने चोरी के बाद पुलिस पर गंभीर सवाल उठाए, यह गंभीर मामला है कि चोर एक विधायक के घर में इस तरह से चोरी कर रहे हैं. यह पुलिस पर सवाल उठाता है और उन पर जो भरोसा है उसको तोड़ता है. अगर एक विधायक के साथ ऐसा हो रहा है तो आप आम आदमी की सुरक्षा कैसे कर सकते हैं?