इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के सबसे बड़े सीतलामाता बाजार में रविवार देर शाम एक चार मंजिला बिल्डींग में गैस टंकी फट गई, जहां चौकीदार का कमरा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान एक कपड़ा दुकान का कर्मचारी झुलसा है। उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल भेजा गया है। यह पूरी घटना (fierce fire in two warehouse) सिद्वी विनायक बिल्डिंग की है। यहां पर यह बिल्डिंग चार मंजिला बनी हुई। जिसमें सबसे उपर चौकीदार रहता है। चौकीदार रविवार देर शाम को यहां पर दीपक लगाकर नीचे काम से आया था।
fierce fire in two warehouse – इस दौरान वहां आग लग गई वहीं कुछ देर बाद भयानक विस्फोट हुआ। जिसमें गैंस टंकी फट गई। इस हादसे में कपड़ा मार्केट में माहेश्वरी फैशन नलिया बाखल में काम करने वाला कर्मचारी रोहित राठौर निवासी नंदबाग झुलस गया है। आग देख कर वह आग बुझाने पहुंचा था। यहां करीब 40 से ज्यादा कपड़ो की दुकाने हैं। हादसे की सूचना पर एसीपी हेमत चौहान,नगर निगम का दल और अन्य अफसर पहुंच गए थे। आग अगर यहां फैल जाती तो बड़ा हादसा हो जाता।