
एफआईआर की प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
हरियाणा के फतेहाबाद जिले के रतिया क्षेत्र में घग्गर नदी में बढ़ते जलस्तर के साथ ही आपसी विवाद भी ग्रामीणों के बीच बढ़ता ही जा रहा है। बाढ़ से बचाव के लिए हर गांव के ग्रामीणों के बीच अपने क्षेत्र को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित रखने की होड़ लग गई है। इसी कड़ी में ढाणी बबनपुर के ग्रामीण रविवार रात को आमने-सामने आ गए।
विवाद इतना बढ़ गया कि मूसाखेड़ा के ग्रामीण हथियार लेकर तटबंध के पास पहुंच गए और हवाई फायरिंग कर दी। इस मामले में मूसाखेड़ा गांव के सरपंच सहित 19 ग्रामीणों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने 100-150 लोगों के खिलाफ अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज की है।
इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाया। हालांकि सोमवार शाम को ढाणी बबनपुर के किसान चरण सिंह की शिकायत पर गांव मूसाखेड़ा के सरपंच बलविंदर सिंह, सरपंच के पिता जनरल सिंह, रंजीत सिंह, गुरदीप सिंह, जसवंत, गुरतेज, मुखराज, कर्मा, अमरीक, कर्मवीर, गुरलाल, गमदूर, अमृतपाल, मोहना सहित 19 लोगों को नामजद किया है, जबकि 100-150 अन्य ग्रामीणों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि इस दौरान जाखल के बीडीपीओ राजवीर सिंह भी मौके पर मौजूद थे।
ढाणी बबनपुर के ग्रामीण चरण सिंह ने शिकायत में कहा कि उनका गांव नीचे क्षेत्र पर बना हुआ है, जबकि उनके गांव से थोड़ी दूर पर मूसाखेड़ा गांव है। उनके गांव के ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्र को बचाने के लिए तटबंध लगा रहे थे तो मूसाखेड़ा गांव के सरपंच बलविंदर सिंह व अन्य ग्रामीण उक्त तटबंध को तोड़ने की धमकी दे रहे थे। इस पर उनकी बहस हो गई।
आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोग हथियार लेकर मौके पर पहुंचे और तटबंध बना रहे उनके गांव के ग्रामीणों के सामने दो और तीन फायर कर दिए। इस घटना की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति दूर सामने खड़े लोगों को ललकारता है और फिर दो तीन बार फायर करता है।
रतिया सदर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि ग्रामीण चरण सिंह की शिकायत के आधार पर मूसाखेड़ा के सरपंच व आसपास के 19 नामजद ग्रामीणों सहित 100-150 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बाकी जानकारी सुबह दी जाएगी।