
एफआईआर की प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फतेहाबाद के सिरसा रोड पर शुक्रवार को होटल के सामने हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। शहर थाना पुलिस ने बीघड़ निवासी प्रवीण कुमार की शिकायत पर धोलिया धायल, विक्रम ओला, विकास जाखड़ विक्की पर केस दर्ज किया है।
यह था पूरा मामला
गौरतलब है कि बीघड़ रोड पर वीरवार रात को फार्म हाउस में पुल पार्टी के दौरान दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। शुक्रवार को इस मामले में राजीनामे के प्रयासों के लिए एक पक्ष के लोगों ने सिरसा रोड पर स्थित होटल में दूसरे पक्ष को बुलाया। मगर दूसरा पक्ष हथियारों से लैस होकर आ गया और उन्होंने वहां पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में एक युवक के माथे से छुती हुई गोली गुजर गई और उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
हमलावरों ने होटल के बाहर खड़ी दो कारों को तो भी तोड़फोड़ दिया। सूचना पाकर पुलिस बल व एसपी आस्था मोदी ने मौके का निरीक्षण किया था। मामले के मुताबिक प्रवीन कुमार व बैजलपुर निवासी विक्रम का दो साल पहले गांव बीघड़ में हिस्सेदारी में शराब का ठेका था। वीरवार रात को विक्रम व प्रवीन आदि अपने साथियों के साथ बीघड़ रोड पर अपने एक दोस्त के फार्म हाउस पर पुल पार्टी मना रहे थे। बताया गया है कि शराब अधिक पीने के कारण दोनों पक्षों में मनमुटाव हो गया और हाथापाई भी हुई। प्रवीन ने फिलहाल सिरसा रोड पर स्थित वॉक एंड ग्रिल होटल को अपने दो साथियों के साथ लीज पर लिया हुआ है।
वीरवार रात को हुए झगड़े के बाद शुक्रवार को राजीनामे के लिए दोनों पक्षों को वॉक एंड ग्रिल होटल में बुलाया गया था। बताया गया है कि एक पक्ष के पांच-सात लोग प्रवीन के साथ होटल में ही बैठे थे और उनका पार्टनर रविंद्र स्नेक्स आदि लेकर होटल में जा ही रहा था कि इसी दौरान विक्रम व धौलिया चमारखेड़ा पक्ष के 25-30 लोग पांच-छह गाड़ियों में सवार होकर मौके पर पहुंच गए और होटल के बाहर ही खड़े होकर फायरिंग आरंभ कर दी। फायरिंग में एक गोली रविंद्र के माथे को छूते हुए निकल गई और वह लहूलुहान हो गया। वहीं हमलावरों ने बाहर खड़ी प्रवीन व एक अन्य की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए और मौके से फरार हो गए। गोलियों के कारण होटल के मेन गेट पर लगा शीशे का दरवाजा भी बिखर गया।
जांच अधिकारी के अनुसार
वॉक एंड ग्रिल होटल के बाहर फायरिंग के मामले में शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। -जगदीश काजला, डीएसपी, फतेहाबाद।