
फतेहाबाद पहुंचे भाजपा प्रदेश प्रभारी विप्लब देब।
– ।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी विप्लव कुमार देव रविवार को पहली बार फतेहाबाद पहुंचे। उन्होंने फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव धांगड में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संबोधित किया। कार्यकर्ताओं को 2024 चुनाव की तैयारियों में जुटने का संदेश देते हुए प्रदेश प्रभारी ने कहा कि त्रिपुरा में भाजपा की सरकार बनने के बाद हमने एक भी चुनाव वहां नहीं हारा है। मुझे हार बिल्कुल पसंद नहीं है। इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे हरियाणा का प्रभारी बना कर भेजा है, ताकि यहां भी हम लोकसभा से लेकर विधानसभा चुनाव में सिर्फ जीत ही हासिल करें।
देव ने कहा कि हमारे पास पन्ना प्रमुख स्तर का मजबूत संगठन है जबकि विरोधी दल कांग्रेस के पास तो जिला स्तर की कमेटी भी नहीं है। केंद्र में तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़नी है। केंद्र सरकार द्वारा 9 साल में करवाए गए विकास कार्यों और चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता कड़ी मेहनत करें।
मुझे पता है कि परिवार पहचान पत्र के कारण आ रही है समस्या
विप्लव कुमार देव ने कहा कि मुझे पता है कि परिवार पहचान पत्र के कारण लोगों को समस्या आ रही है। इस वजह से भाजपा कार्यकर्ताओं को लोगों की नाराजगी भी झेलनी पड़ रही है। मगर मैं विश्वास दिलाता हूं कि अगले 1 महीने में इस समस्या का मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से समाधान करवा दिया जाएगा। सटीक व्यवस्था मुख्यमंत्री द्वारा की जाएगी।
हमारी मजबूरी है मोदी, मोदी की मजबूरी हम नहीं
भाजपा प्रदेश प्रभारी ने कहा कि पिछले 9 साल में नरेंद्र मोदी ने विदेशों में भारत का मान बढ़ाया है, अब भारतीयों को सबसे अधिक तवज्जो मिलती है। नरेंद्र मोदी हमारी मजबूरी है, हम मोदी की मजबूरी नहीं हैं। क्योंकि मोदी है तभी पूरी दुनिया में सम्मान है। इस मौके पर सांसद सुनीता दुग्गल, विधायक दुडाराम, विधायक लक्ष्मण नापा, जिला अध्यक्ष बलदेव ग्रोहा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।