
अस्पताल मे उपचारधीन घायल जेई व अन्य
–
फतेहाबाद के टोहाना उपमंडल के गांव हंसेवाला में बिजली चोरी पकड़ने के गई उकलाना सब डिविजन की टीम पर कुछ ग्रामीणों ने हमला कर दिया। हमले में जेई समेत पांच बिजली कर्मचारी घायल हो गए हैं। घायल कर्मचारियों को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। वहीं, गंभीर रूप से घायल अधिकारी व कर्मचारियों को अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी है।
मिली जानकारी के अनुसार
जानकारी के अनुसार बिजली निगम उकलाना की टीम टोहाना के गांव हंसेवाला में जेई बलवीर सिंह के नेतृत्व में विजिलेंस टीम के साथ छापेमारी के लिए पहुंची थी। जहां निगम की टीम की कार्रवाई के दौरान कुछ ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया, जिसके बाद घायलों को अस्पताल में लाया गया। जेई बलबीर सिंह ने बताया कि वह कर्मचारी एचसी सुनील हिसार विजिलेंस, एएलएम भूपसिंह, संदीप व ड्राइवर के साथ हंसेवाला गांव के ग्रामीण अमृत के घर चेकिंग के लिए गए थे। जहां पर गुस्से में आकर अमृत व उसके परिवार ने उन पर हमला कर दिया। उनके साथ मारपीट की गई। सरकारी काम में बाधा डाली गई है। बड़ी मुश्किल से वो उनके चंगुल से निकले। बाद में मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई। सदर थाना पुलिस को भी सूचित किया गया है।