कहते है समय-समय के साथ फैशन ट्रेंड भी चेंज होता रहता है। जो कुछ महीने या फिर साल तक चल जाते है। साल 2020 के साथ आए कुछ नए Fashion Trends जिन्हें आपके सामने पेश करते आपके फेवरेट बॉलीवुड सितारे। Celebs ही क्यों फैशनीस्ता भी अपने फैशनिस्ता से लेकर नार्मल लाइफ में कुछ न कुछ नया ट्रेंड सामने ला देते है। जानें साल 2020 में क्या Fashion Trends हो रहे है follow.

पावर सूट्स

आइये जानते है बॉलीवुड सेलिब्रिटी के Fashion Trends| सोनम कपूर से लेकर दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा तक पावर सूट में नजर आ चुकी हैं। सूट का यह फैशन इस साल भी छाने वाला है। इसमें डिफरेंट स्टाइल और कलर व वेरियेशन रेड कार्पेट तक पर छाए दिखेंगे।

2020 में हो रहा है, इन Fashion Trends का बोलबाला

फैशन की दुनिया में इस साल कई नई तो कई पुरानी स्टाइल के मेल के साथ न्यू ट्रेंड्स देखने को मिल रहे है| इस साल लेदर छाए दिखेंगे|

2020 में छा रहे है, ये फैशन

हर साल फैशन इंडस्ट्री में कुछ ऐसे खास स्टाइल आते हैं जो सालभर छाए रहते हैं। साल 2020 में कौन से फैशन ट्रेंड्स रनवे से लेकर मार्केट और सिलेब्रिटी वॉर्डरोब में नजर आ रहे है,चलिए जानते हैं।

Voluminous अपर डिजाइन इस ड्रेस से लेकर टॉप्स इस साल के टॉप स्टाइल में से एक रहेंगे। इसके कई वर्जन बाजार में भी देखने को मिलते रहेंगे।

2020 में भी ज्यादातर लड़कियां फॉलो कर रही है, 2019 के ये फैशन ट्रेंड्स

इस बात को स्वीकार करने में यंग गर्ल्स को कोई दिक्कत नहीं है कि हम बॉलिवुड ऐक्ट्रेसेज के फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करती हैं। या हमें बॉलिवुड मूवीज से स्टाइलिंग टिप्स और लुक्स कॉफी करना पसंद है। बीते साल में गर्ल्स ने कई बॉलिवुड इंस्पायर लुक्स को अपनाया और फेमस ड्रेसेज को अपनी वार्डरोब में जगह दी। यहां हैं साल 2019 के कुछ ऐसे लुक्स जिन्हें गर्ल्स 2020 में भी कैरी कर रही है|

इसे भी पढ़े:-अमेरिका पहुंचते ही ट्रम्प की बेटी ने कही भारत को लेकर ये बड़ी बात

मोनोक्रोम ड्रेसेज

सेम टोन की ड्रेस या पूरा आउटफिट एक ही रंग के अलग-अलग टोन्स में। यह ट्रेंड इस सा ल भी कायम रहनेवाला है।

पोल्का डॉट्स ये बहुत पुराना फैशन है लेकिन ‘द डर्टी पिक्चर’ में विद्या बालन के पोल्का लुक्स ने इसे एक बार फिर हॉट इन एयर बना दिया। यह जलवा बीते साल भी कायम रहा और 2020 में भी पोल्का डॉट्स ड्रेस सुपर स्टाइलिश लुक के लिए जानी जाएंगी।

यूटिलिटी जंप सूट्स हालांकि जंपसूट का ऑरिजनल वर्जन एक वनपीस ड्रेस होती है लेकिन बॉलिवुड के यूटिलिटी जंप सूट्स में पॉकेट्स भी होती हैं। तो जंप सूट एक पूरी बॉडी को कवर करने के साथ ही स्टाइलिश लुक भी देता है। यही खूबी इसे 2020 में भी हाई इन फैशन लेन्स बनाए रख रही है।

स्ट्राइप्स लव

स्ट्राइप्स एक जमाने में केवल बॉयज के वार्डरोब का हिस्सा होता था लेकिन अब स्कर्ट से लेकर फॉर्मल सूट तक, फीमेल्स के हर आउटफिट में स्ट्राइप्स देखने को मिल जाएंगी। इनकी धूम इस साल भी रहेगी।

ओवर साइज्ड डेनिम

पिछले साल की तरह इस साल भी हाई वेस्ट, लूज़, लॉन्ग स्लीव्स और फ्लेयर्ड डेनिम लुक रॉक हो रहा हैं। बीते साल में करीना से लेकर दीपिका और आलिया तक ज्यादातर ऐक्ट्रेसेज डेनिम के इन लुक्स में नजर आईं|

लेदर

लेदर इस साल मेल्स से लेकर फीमेल फैशन में छाया रहेगा। इस बार न सिर्फ लेदर जैकेट बल्कि लेदर टॉप और पैंट्स तक टॉप स्टाइल का हिस्सा रहेंगे। वैसे दीपिका इस फैशन की झलक हाल ही में दिखा चुकी हैं।

इसे भी पढ़े:-Vegan Leather फैशन के लिए अब नहीं जाएगी जानवरों की जान, जानिए सारी ख़बर!

 

साल 2020 में बड़े प्रिंट्स वाले आउटफिट्स जैसे डॉटेस, फ्लोरल प्रिंट का काफी क्रेज चल रहा है। इसे आप अपनी शॉपिंग लिस्ट में शामिल कर सकते है।

शार्ट्स पैंट का आ गया है Trend

साल 2020 में सेलिब्रेटी के लुक्स की बात करें तो वह अधिकतर फुल लेंथ पैंट या फिर टाउजर में नजर आ रही है। Janhvi सहित कई सेलेब्स हॉट पैंट में जरूर नजर आ रही है। जिसको उनके फैंस follow भी के रहे है |

लैक्मे फैशन वीक 2020 (Lakme Fashion Week 2020) के बाद इस साल का ट्रेंडी आउटफिट (Trendy Outfit 2020) समझ आ रहा है। शो स्टॉपर विकी कौशल (Vicky Kaushal) का भी कमाल का लुक देखने को मिला।

अगर नए साल पर न्यू लुक (Men’s New Look 2020) पाना है तो फिर देरी कैसी। अब आपको फटाफट अपने वार्डरोब को रिफ्रेश कर लेना चाहिए ताकि शादी पार्टी या किसी त्योहार या अन्य किसी ओकेजन पर दमदार दिख सकें।

यहां पर फैशन ट्रेंड्स 2020 (Fashion Trends 2020) देखते हैं। जिनको आपके पसंदीदा एक्टर ने इस साल पहनकर आपका दिल जीता है। आप भी इस तरह के आउटफिट में आकर्षक दिख सकते हैं।

मॉडर्न दूल्हे 2020 में इस तरह चुनें अपने लिए पर्फेक्ट शेरवानी

शादी का सीजन फिर से शुरू होनेवाला है। साल 2020 की पहली शहनाई 15 जनवरी को बजेगी। यानी बस चंद रोज बाकी है, फिर से शादियों की मस्ती इंजॉय करने में। इस सीजन अगर आपके घर में भी किसी की शादी या खुद आपकी शादी है तो शेरवानी का डिजाइन यहां से चुनने में मदद मिल सकती है।

साल 2020 का पहला सावा यानी शादियों का सीजन 15 जनवरी मकर संक्रांति से शुरू हो रहा है। ऐसे में जो युवा इस सीजन में दूल्हा बनने जा रहे हैं उनके दिमाग में अपने बिग-डे के लिए ड्रेसिंग और स्टाइलिंग को लेकर बहुत उधेड़-बुन चल रही होगी। चलिए इस उलझन को दूर करने में हम आपकी कुछ मदद कर देते हैं|

Share.
Exit mobile version