नई दिल्ली : उत्तरी दिल्ली के बोंटा पार्क के पास बीती रात लूट की एक और सनसनीखेज वारदात हुई। इसमें बाइक सवार बदमाशों ने एक फैक्टरी के कर्मचारी से दो लाख से ज्यादा की रकम लूटकर फरार हो गए। इस मामले में सिविल लाइंस थाना की पुलिस टीम ने एफआईआर दर्ज करके (Factory Worker Robbed) आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आनंद पर्वत में रहने वाले हरिप्रसाद ने पुलिस को लूट की इस वारदात के बारे में सूचना दी थी। वह आजादपुर की एक टॉय फैक्टरी के ओनर दीपक कुमार के लिए काम करता है।
इसे भी पढ़ें – विदेशी महिलाओं से लूट-झपटमारी करने वाला हत्थे चढ़ा, केस दर्ज
कलेक्शन करने के लिए कल साइकिल मार्केट गया हुआ था। मार्केट से आठ अलग-अलग शॉप से 2 लाख 8000 कलेक्ट करके अपने ओनर दीपक गुप्ता के घर कल्याण बिहार, मॉडल टाउन जा रहा था। रात करीब 7:45 बजे के आसपास जब वह रिज रोड, बंटा पार्क के पास पहुंचा तभी पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाश पहुंचे और उन्होंने स्कूटी के डिग्गी में रखा कैश लूट लिया। इस मामले में 392/34 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। लुटेरों की तलाश की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के अलावा टेक्निकल सर्विलांस की मदद ले रही है।
इसे भी पढ़ें – बॉलीवुड सिंगर यो यो हनी सिंह को पत्नी शालिनी सिंह से तलाक की मंजूरी
Factory Worker Robbed – शुरुआती छानबीन में पुलिस को यह भी लग रहा है कि कहीं ना कहीं लूट की इस वारदात में किसी जानकार का भी हाथ हो। क्योंकि जब कैश डिग्गी में रखा हुआ था तो उसकी स्पेसिफिक जानकारी बदमाशों तक कैसे पहुंची। शायद बदमाशों को जो सूचना मिली होगी, उसके अनुसार रकम ज्यादा हो सकती थी। फिलहाल, कलेक्शन मात्र दो लाख आठ हजार रुपये था, इसलिए बदमाश वही लूटने में कामयाब हुए।