कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश की अपने ही घर में हत्या का मामले पूरे राज्य में हड़कंप है. इस वारदात के लिए पहला शक उनकी पत्नी पल्लवी पर है. इसलिए पुलिस ने पल्लवी को (expert in dealing with riots) हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. चाहे दंगे हों या किसी अन्य तरह के विवाद, आईपीएस ओमप्रकाश चुटकी में समाधान निकालकर शांति कायम कर लेते थे. ऐसे में बड़ा सवाल यह कि आखिर वह अपने ही घर के विवाद का विवाद क्यों नहीं सुलझा पाए? यह स्थिति तब है, जब उनके पारिवारिक झगड़ों की जानकारी पास पड़ोस के लोगों के अलावा पुलिस के आला अफसरों को भी थी.
expert in dealing with riots – पुलिस के मुताबिक रिटायरमेंट के बाद से ही आईपीएस ओम प्रकाश और उनकी पत्नी पल्लवी के बीच अनबन रहने लगी था. कई बार इस अनबन का मामला पुलिस तक भी पहुंचा. लेकिन महकमे का इंटरनल मामला बताते हुए पुलिस ने कभी कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया. जबकि पास पड़ोस में रहने वालों का कहना है कि आए दिन इनके बीच झगड़े होते रहते थे. अक्सर इनके घर से लड़ाई झगड़े और चीख पुकार की आवाजें आती रहती थीं. मौके पर पहुंची पुलिस का भी कहना है कि इस वारदात की वजह पारिवारिक झगड़ा हो सकता है.
वारदात के वक्त घर में ही थी पत्नी और बेटी
बता दें कि कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश का शव रविवार को संदिग्ध परिस्थिति में उनके घर में पड़ा मिला है. उनके शरीर पर चोट के निशान हैं, जिन्हें देखकर अंदेशा है कि उनकी पीट-पीटकर हत्या हुई है. इस घटना के वक्त आईपीएस ओमप्रकाश की पत्नी और बेटी घर में ही थीं. खुद पुलिस के पहुंचने पर भी ये दोनों लॉबी में बैठी मिली. पुलिस के मुताबिक घटना की जानकारी भी पत्नी पल्लवी ने ही पुलिस कंट्रोल रूम में फोन पर दी थी. पुलिस ने फिलहाल पल्लवी को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.