बॉलीवुड के सबसे शानदार कपल में से एक

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत को बॉलीवुड के सबसे शानदार कपल में से एक जाना जाता है| दोनों के बीच बॉन्डिंग फैंस को देखने को मिलती रहती है|शाहिद ने मीरा राजपूत से 7 जुलाई यानी आज ही के दिन शादी की थी| आज शाहिद – मीरा की शादी को 5 साल हो गए है| मीरा शाहिद से 12 साल छोटी है और जब इनकी शादी हुई थी तब वो 21 साल की थी| आइए बताते है,इनकी प्रेम कहानी के बारे में खास बाते-

यह भी पढ़े:- पूजा बत्रा ने फर्स्ट एनिवर्सरी पर पति को किया अलग अंदाज में विश

मीरा राजपूत के साथ एक खमरे में शायद 15 मिनट भी नहीं बैठ पायेंगें

एक इंटरव्यू में शाहिद ने बताया था कि पहली मुलाकात में दोनों करीब 7 घंटे तक एक दूसरे से बातचीत रहे थे| साथ बैठने के साथ उनकी मुलाकात का वक्त बढ़ता चला गया|शाहिद ने खुद बताया है कि मीरा को देखकर उन्होंने सबसे पहले यही सोचा था,कि वो मीरा के साथ एक खमरे में शायद 15 मिनट भी नहीं बैठ पायेंगें|

मीरा राजपूत ने पहली मुलाकात के बारे में दिल की बात शेयर की

वहीं मीरा ने भी अपनी पहली मुलाकात के बारे में दिल की बात शेयर की थी। मीरा ने बताया कि माना कि वह फिल्मी दुनिया से नहीं हैं लेकिन पहली मुलाकात में बात फिल्मों को लेकर ही हुई थी।

यह भी पढ़े:- aajtak.intoday.in

‘उड़ता पंजाब’ की शूटिंग के दौरान हुई थी,पहली मुलाकात

इंटरव्यू में शाहिद ने खुलासा किया था कि मीरा ने उनसे शादी के पहले एक शर्त रखी थी, जिसमें कहा कि उन्हें अपने बाल पहले की तरह रखने होंगे, तभी वह उनसे शादी करेंगी। दरअसल, दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ की शूटिंग के दौरान हुई थी और तब शाहिद के बाल काफी बढ़े हुए थे। मीरा शाहिद को छोटे बालों में ही देखना चाहती थीं। इसके अलावा मीरा ने शाहिद से प्रॉमिस लिया कि जब उनकी शादी होगी तो शाहिद के बालों का कलर नॉर्मल होगा।

Image Source:- www.pinkvilla.com

Share.
Exit mobile version